रोहतक में कोरोना वैक्सीन(COVAXIN) का ट्रायल शुरू हो गया है। बता दें कि चिकित्सकों ने तीन स्वस्थ वॉलिंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी है और तीनों के सेहत पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिला है।
हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने भी ट्वीट कर इस परिक्षण के बारे में जानकार दी है। इस ट्वीट के जरएि उन्होंने बताया है कि भारत बायोटैक नाम की कंपनी ने रोहतक PGI में COVAXIN का ट्रायल शुरू कर दिया है और जिन तीन लोगों पर इसका परिक्षण किया है उन कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं हुआ है।
आपको बता दें दवा नियामक DGCI से पहले व दूसरे चरण के लिए मानव परीक्षण की अनुमति दे दी है। इस ट्रायल की अनुमति हरियाणा के रोहतक पीजीआइ समेत देशभर के 13 सेंटर को मिली थी। इस वैक्सीन को हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है।