Thursday , 19 September 2024

550 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो तस्करों को एंटी नारकोटिक्स विभाग ने किया काबू

पानीपत में अब शराब तस्करों की खैर नही,,,,,,,,, दरअसल अब एंटी नारकोटिक्स विभाग ने तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है,,,,,,पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल ने गांव सिवाह में निर्माणाधीन बस स्टैंड के सामने जीटी रोड पर लकड़ी के गुटकों के नीचे भारी मात्रा में शराब छुपाकर ले जा रहे,,,,, राजस्थान नंबर वाले ट्रक को काबू किया,,,,,आरोपियों द्वारा ट्रक नंबर RJ 17 GA- 2108 मे लकड़ी के गुटको के नीचे भारी मात्रा मे शराब की अवैध तस्करी की जा रही थी,,,,,,,,एएसआई कुलदीप ने बताया कि कल देर शाम उनकी टीम हाइवे पर बीबीएमबी कट के पास खड़ी थी,,,,, तो उनके पास सूचना आई कि शराब से भरा एक ट्रक आ रहा है,,,,,,,जिसके बाद टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रुकवाया तो ट्रक में 550 पेटियां शराब की भरी मिली,,,,,ट्रक में 2 लोग  मौजूद थे दोनों को काबूकर ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक के अंदर एक तहखाना बनाया हुआ था,,,,, उस तहखाने के ऊपर लकड़िया भर रखी थी,,,,,उन्होंने बताया कि शराब की पेटियों में ऑफिसर चॉइस ब्लू और इम्पीरियल ब्लू मार्का शराब बरामद की गई हैं,,,,,,आरोपी शराब से भरे ट्रक को बहादुरगढ़ से बिहार  लेकर जा रहे थे,,,,,,,,,,,फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है,,,,,,

दरअसल अब नशा तस्करों की खैर नहीं जिसको लेकर अब पुलिस और एंटी नारकोटिक्स विभाग ने तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया,,,,और नशे के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम में एंटी नारकोटिक्स विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली हैं,,,,, बहादुरगढ़ से बिहार ले जा रहे ट्रक में अवैध शराब की 550 पेटियां बरामद की गई हैं,,,,, फिलहाल देखना होगा कि पुछताछ में आरोपी और किन किन लोगों के इस गिरोह मे शामिल होने का खुलासा करते हैं,,,,, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *