Sunday , 24 November 2024

पानीपत में अनलॉक के बाद लगातार बढ़ा हैं आपराधिक घटनाओं का ग्राफ

जहां एक तरफ देश में लॉक डाउन था तो वही दूसरी तरफ इस दौरान आपराधिक मामलों में थोड़ी सी कमी भी आई थी लेकिन वहीं अनलाक होने के बाद इन मामलों में फिर से इजाफा हुआ हैं,,,,,,जी हां देश में लॉक डाउन 22 मार्च से 31 मई 2020 तक रहा,,,,,, तो इन 71 दिनों में पानीपत में 860 अपराधिक मामले दर्ज हुए,,,,,,वही अनलॉक वन और टू यानि 1 जून से10 जुलाई तक 772 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं,,,,,दरअसल अनलॉक में अपराधिक घटनाओं के ग्राफ में निरंतर बढ़ोतरी हुई हैं,,,,,,,,,,, वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि लॉक डाउन में जहां पाबंदी थी और अपराधी बाहर नहीं निकल रहे थे,,,,,,,दरअसल उन्हें इस बात का डर था कि अगर वह बाहर निकलेंगे तो पकड़े जाएंगे,,,,,, इसलिए अपराध की घटनाएं कम हो रही थी,,,,,,, लेकिन अब अनलॉक में जहां अपराधी आम जनता के बीच में रहकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं,,,,,, उसके लिए हमने योजना के तहत डीएसपी,  SHO, राइडर और पीसीआर की ड्यूटी लगा दी हैं

दरअसल अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का केवल एकमात्र तरीका है कि पुलिस की मौजूदगी ज्यादा रहे ,,,,,,और जिस प्रकार से जिले में आपराधिक घटनाये बढ़ रही हैं,,,, यह वास्तव में चिंता की बात हैं,,,,,, पुलिस को और सख्त कदम उठाने पड़ेगे,,,,, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे,,,,,,,पुलिस के लिए अपराध को रोकना किसी चुनौती से कम नहीं हैं,,,,,, लेकिन अब देखना होगा कि विभाग द्वारा लगाई गई ड्यूटी क्या रंग लाती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *