प्रदर्शन की ये तस्वीरें फतेहाबाद की हैं। जहां आज यानि गुरूवार को भट्टू मंडी में स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्था और स्टाॅक की कमी को लेकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों के इस प्रदर्शन को माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी का साथ मिला। इन सबने मिलकर अस्पताल के लिए पर्याप्त सुविधाएं दिलाने की मांग रखी। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए और कहा कि सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में ही डाॅक्टरी सुविधाओं का टोटा है।
लोगों की माने तो भट्टू मंडी जैसे छोटे कस्बों के सरकारी अस्पतालों में महिला डॉक्टर, अल्ट्रासाऊंड और एक्सरे जैसे बड़ी सुविधाएं नहीं हैं। जिसके चलते मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों की ठोकरें खानी पड़ती है। जोकि गरीब आदमी के बस की बात नहीं होती। ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन कर सरकार से मांग की है कि सरकारी अस्पताल में पर्याप्त दवाइयों की पर्याप्त स्टाॅक और जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।
लोगों का ये प्रदर्शन यूं ही नाजायज नहीं है। क्योंकि डाॅक्टरी सुविधा तो हर नागरिक का अधिकार है। खासतौर पर आज के कोरोना जैसे संकट के माहौल में। प्रशासन अगर समय रहते लोगों की इस तरह की सुविधा नहीं दिलवा सकता तो फिर ऐसे प्रशासन का क्या फायदा?