कहते हैं कि जब मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है,,,,,,पढ़ाई के क्षेत्र में ऐसा ही कर दिखाया है फरीदाबाद की एक बेटी सपना ने ,,,,,,जी हाँ सपना ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा में 500 में से 487 अंक प्राप्त करके जहां अपने स्कूल का नाम रोशन करते हुए न केवल फरीदाबाद में पहला स्थान हाँसिल किया है,,,,,,,, बल्कि हरियाणा में भी तीसरा स्थान हाँसिल कर राज्य में भी अपना परचम लहराया है,,,,,,वह इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल के अध्यापकों को दे रही है,,,,,,, बता दें कि सपना 10 कक्षा में जब आई तो वह पूरे एक साल तक बीमार रही और इस दौरान सपना को 3 महीने की छुट्टी भी लेनी पड़ी,,,,,,,,, लेकिन बावजूद इसके भी सपना ने अपने मनोबल को गिरने नहीं दिया,,,,, और बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया,,,,,,,और सरकारी स्कूलों में टॉपर रही सपना से खास बातचीत की तो उसने बाताया कि वह दसवीं कक्षा में एडमिशन के बाद 3 महीने तक बीमार रही थी,,,,,,, जिसकी वजह से वह स्कूल नहीं जा पाई,,,,,, लेकिन जब यह स्कूल पहुंची तो और बच्चे काफी कोर्स कर चुके थे,,,,,,, लेकिन 2 दिन के अंदर ही उसने मेहनत करके अपने आपको पढ़ाई में अग्रणी बना दिया,,,,,,, और लगातार मेहनत के बाद उसने दसवीं कक्षा में 500 में से 487 अंक प्राप्त किए हैं,,,,,, सपना का कहना है कि प्राइवेट स्कूल से अच्छे सरकारी स्कूल हैं जहां पर पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को संस्कार भी दिए जाते हैं ,,,,,,,बाइट-: सपना टॉपर
वीओ-: वही सपना की माता सीमा का कहना है कि यह स्कूल के टीचरों की मेहनत है,,,,,, और उसकी बेटी ने भी काफी प्रयास किए हैं वह बहुत खुश है,,,,
वीओ-: वही स्कूल के टीचर विनोद राठी का कहना है कि सरकारी स्कूलों में भी टीचर लगातार मेहनत कर रहे हैं और बच्चों को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अन्य अभिभावक भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ही दाखिला कराएं और उनको पढ़ाई के क्षेत्र में वह संस्कार देकर आगे बढ़ाएं।बाइट-: विनोद राठी सरकारी स्कूल के अध्यापक
मन में अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है,,,,वो कहते हैं ना कि अगर हम कुछ ठान ले तो पूरी कायनात उसको पूरा करने में हमारा साथ देती हैं,,,,, जी हां इसका एक बड़ा उदहारण सपना ने सबके सामने रखा हैं,,,,,, और अपनी पूरी मेहनत और लगन से उसने10वीं कक्षा में 500 में से 487 अंक प्राप्त करके जहां अपने स्कूल का नाम रोशन करते हुए न केवल फरीदाबाद में पहला स्थान हाँसिल किया है,,,,,बल्कि हरियाणा में भी तीसरा स्थान हाँसिल कर राज्य में भी अपना परचम लहराया है,,,,, और उम्मीद हैं कि आगे भी सपना अपने लक्ष्य को अच्छे से पूरा कर लेगी,,,,,,