हिसार में कोरोनों महामारी के बचाव को लेकर इंडिया पोस्ट ने बड़ा कदम उठाया है,,,,,,शिवभक्तों को अब अगामी शिव रात्रि को देखते हुए हरियाणा के लोगों को भारतीय डाक विभाग द्वारा घर में सुविधा मिल रही है,,,,,,,,दरअसल शिवरात्रि के दिन हिसार शहर के बडे़ मदिरों के सामने स्टाल लगाकर श्रदालुओं को गंगाजल की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी,,,,,,,बतादें कि हिसार पोस्ट आफिस में गंगाजल लेने के लिए काफी मात्रा मे श्रदालु आ रहे है,,,,,, इडिया पोस्ट ने हरियाणा के सभी बडे़ पोस्ट ऑफिसों में गंगाजल की शीशी की सुविधा उपलब्ध करवाई है,,,,,,, जिसमें 250 एमएल की शीशी 30 रुपये में श्रदालुओं को मिलेगी,,,,,,,,और अब किसी भी भक्त को गंगाजल से वंचित नही रहना पड़ेगा,,,,,,,, वहीं हिसार के मेन पोस्ट आफिस के मुख्य डाक अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हिसार के पोस्ट आफिस में गंगाजल उपलब्ध है,,,,,,उन्होंने बताया कि इडिया पोस्ट की तरफ से 250 ML की शीशी 30 रुपये में दी जा रही है,,,,, डाक विभाग की साइट से गंगाजल बुक भी करवाया जा सकता है,,,,,,,,श्रदालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो उसके लिए गंगाजल के इंतजाम किए गए है,,,,,,,, उन्होंने बताया कि हिसार और आस पास के मुख्य डाक घरों में गंगाजल की शीशी उपलब्ध करवा दी गई है,,,,,,,,, और लोग लगातार गंगाजल लेने के लिए आ रहे है,,,,,,,,, तथा लोगों को घरों तक भी गंगाजल प्रदान करने की सुविधा दी जा रही है,,,,,,,,
दरअसल सावन के महिने में शिव भक्त हरिद्वार और गंगोत्री से गंगाजल लाकर अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक करते थे,,,,,, लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार कावड़ रद्द होने के बाद अब श्रद्धालुओं के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा गंगाजल की सुविधा दी गई हैं,,,,,,दरअसल अब भक्तों को मंदिर के बाहर स्टोलों पर से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल मिल जाएगा,,,,,,और ये गंगाजल 250 ML की शीशी 30 रुपये में दी जा रही हैं,,,,,और अब भक्तों को निराश नहीं होना पड़ेगा,,,,प्रथम तहलका के लिए हिसार से प्रवीण कुमार की रिपोर्ट