चंडीगढ़ में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम कुछ कड़े फैसले लेने का विचार कर रहें हैं,,,,,,,बतादें कि दिल्ली से सटे चार जिले जिनमें सोनीपत ,झज्जर ,फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं,,,,,,इन चारों जिलों की सीमाएं सील करने औऱ कर्फ्यू लगाने पर विचार हो सकता है,,,,,विज ने कहा कि इसके अलावा बाकी हरियाणा में भी फिर से सख्ती पर विचार किया जाएगा,,,,,,उन्होने कहा कि कोरोना के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं कड़े कदम उठाने पड़ेंगे,,,,,
कई प्रदेशों ने कई तरह के प्रयोग किए है उनका अध्ययन करके फैसला किया जाएगा,,,,,विज ने कहा कि मैं जल्द बैठक बुलाने जा रहा हूं,,,,,विज ने कहा कि एनसीआर के साथ लगते जिलों में 80 फ़िसदी मामले पॉजिटिव मिले है,,,,,उन्होने कहा कि हरियाणा में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामले 5 हजार है और स्वास्थ्य सेवाए बेहतर है,,,विज ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 हजार पर मिलियन हमारी फिलहाल टेस्टिंग हरियाणा की है जो देश में काफी ठीक है,,,,,,एंटीजन किट 2 लाख हरियाणा लेने जा रहा हैं,,,,,जिसके आदेश भी कर दिए गए है,,,,, उन्होने कहा कि इसके आने के बाद टेस्टिंग ओर बढ़ेगी,,,,,हरियाणा में कोरोना दिल्ली की देन है,,,,,,, क्योंकि जब बंद था हरियाणा में स्थिति नियंत्रण में थी,,,,,साथ ही विज ने जानकारी देते हुए कहा कि प्लाज़मा थैरेपी के लिए मैंने रोहतक मेडिकल कॉलेज वीसी से बात करके रिपोर्ट मांगी,,,,,