Sunday , 24 November 2024

फतेहाबाद में दहशत फैलाने वाली गैंग के सरगना विक्रम भांभू की हुई गिरफ्तारी

फतेहाबाद पुलिस ने फिरौती, मारपीट, धमकी, हत्या का प्रयास करने की वारदातों को अंजाम देने वाले सबसे बड़े गैंग के मुखिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली हैं,,,,,,,बतादें कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम भांभू के खिलाफ हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत 2 नए केस दर्ज थे,,,,,,और दोनों ही मामलों में पुलिस को आरोपी की तलाश थी,,,,,फतेहाबाद के एसपी राजेश कुमार ने मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम भांभू जोकि भाम्भू गैंग का मुखिया है,,,,,,, और उसके खिलाफ भूना थाना क्षेत्र में अपराधिक वारदातों को लेकर 18 मामले दर्ज हैं,,,,,, एसपी ने बताया कि कुछ मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है,,,,, और वह न्यायालय में विचाराधीन हैं लेकिन 26 मई को आरोपी ने अपने साथियों के साथ शराब ठेकों के कारिंदों पर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया था,,,,,जिसका एक वीडियो भी सामने आया था,,,,,जिसके बाद उसने क्षेत्र में दहशत पैदा करने के लिए हत्या का प्रयास भी किया,,,,, और पुलिस को दोनों मामलों में आरोपी की तलाश थी,,,,,,,

एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है,,,,,, और उससे उसके गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी,,,,,,, एसपी ने बताया कि हालांकि पुलिस आरोपी से जुड़े कुछ लोगों को हत्या के प्रयास के मामले में पहले गिरफ्तार कर चुकी है,,,,,, लेकिन गैंग में कितने और लोग शामिल हैं,,,,, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जाएगी,,,,, एसपी ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है कि फतेहाबाद की अन्य किसी और वारदातों में भी आरोपी शामिल रहा है या नहीं,,,,,,,एसपी ने बताया कि आरोपी ने भूना, फ़तेहाबाद में अपनी दहशत फैलाने के मकसद से हत्या के प्रयास की वारदातों को अंजाम दिया था,,,, और आरोपी ने जब घटना को अंजाम दिया उस समय मौके पर बना एक वीडियो वायरल हुआ था,,,,,,जिसके बाद उस वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी विक्रम भांभू की पहचान की ओर उसकी गिरफ्तारी संभव हुई,,,,,,

दरअसल फतेहाबाद में लागातर ही फिरोती मागने और मारपीट, धमकी, हत्या आदि के प्रयास आदि की काफी घटनाएं सामने आई थी,,,,,, जिसमें व्यापारियों को धमकी देकर उनसे फिरौती की मांग की गई थी और साथ ही एक व्यापारी को तो मौत के घाट भी उतार दिया था,,,,,, लेकिन वहीं अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की हैं और मामले में आरोपी भाम्भू गैंग के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया हैं,,,,,,लेकिन अब देखना होगा कि मामले में आरोपी से पूछताछ के दौरान गैंग के और कितने सदस्यों के नाम सामने आते हैं,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *