अंबाला शहर में कोरोना के अचानक 105 मामले सामने आने से स्वास्थय विभाग में हड़कंप सा मच गया। अचानक इतने ज्यादा मामले मिलने से विभाग हरकत में आया और अब लोगों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नया फैसला लिया है। स्वास्थय विभाग की टीम अब हर एक का कोरोना टेस्ट करवाएगी। इस तरह के टेस्ट ज्यादातर भीड़ भाड़ वाले इलाके में किए जाएंगे। इसी कड़ी में स्वास्थय विभाग की टीम मंगलवार को अंबाला छावनी के मुख्य सब्जी मंडी से और भीड़ भाड़ वाले बाजारों में उतरी। पहले ही दिन 171 लोगों के लिए सैंपल लिए गए। जिनमें से 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस टेस्ट के बाद 1 मरीज को तो किया मिशन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया तो वहीं दूसरे को घर में ही होम क्वॉरेंटीन कर दिया गया।
आपको बता दें कि टेस्टिंग के लिए विभाग की टीम को एक विशेष किट दी गई है। जिससे मात्र 15 मिनट में ही सैंपल की रिपोर्ट मिल जाएगी। टेस्टिंग के बाद यदि किसी मे कोरोना की पुष्टि होती है तो उसे तुरंत एंबुलेंस में ही बिठा दिया जाएगा। बता दें कि अंबाला छावनी की सब्जी मंडी वो जगह है जहां अकसर भीड़ भाड़ ज्यादा देखने को मिलती है।