जिले के गांव अजीजुलापुर में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गए प्रशासनिक अमले को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा,,,,,, हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए,,,,,,, ग्रामीणों को मकान खाली करने के लिए कहा तो उन्होंने 2 दिन का समय मांगा जिसे मंजूर करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को 2 दिन का समय दिया है,,,,,,, ताकि वह लोग अपना सामान निकाल सकें या फिर अन्य किसी जगह पर शिफ्ट हो सके,,,,,बतादें कि सुबह लगभग 11:00 बजे की प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचा और सरकारी जमीन पर बने कुछ मकानों को खाली करने के आदेश दिए,,,,, शुरू में गांव की महिलाओं ने प्रशासन का विरोध किया और जेसीबी मशीन के आगे बैठ गई,,,,, उनका कहना था कि किसी भी हालत में वे लोग मकानों को टूटने नहीं देंगे,,,,,,, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार या तो उनके लिए किसी और जगह का इंतजाम करें,,,,, या फिर सरकारी रेट के हिसाब से कैसे निर्धारित कर दिया जाए,,,,,,,,जिसे वह किश्तो में जमा करने के लिए तैयार हैं ,,,, इस बीच लगातार कई घंटे तक प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच वार्ता चलती रही,,,,,, जिस पर अंत में इस बात पर सहमति बनी कि उन्हें 2 दिन का समय दिया जाए ताकि वह अपना इंतजाम कर सकें