Sunday , 6 April 2025

हैवानियत की सारी हदें की पार, महिला की हत्या के बाद प्राइवेट पार्ट में डाल दी तेल की बोतल

यमुनानगर के रेलवे कालोनी में हुई महिला की हत्या में बडा खुलासा हत्यारे ने महिला की हत्या करने के बाद उसके साथ की हैवानियत महिला के गुप्तआंग में तेल की बोतल दी पुलिस की गिरफत में आते ही हत्यारे ने अपना गुनाह कबूला और साथ ही माना की रेलवे कालोनी में वह पहले भी एक युवक को धारधार हथियार से काट चुका है

एक  पुलिस की गिाफत में आया यह हत्यारे दिखने में भले ही मासूम हो पर यह रेलवे कालोनी में ही दो दो लोगो को मौत के घाट उतार चुका है 23 जून को रेलवे कालोनी के क्वार्टर नंबर के में एक महिला की नग्न हालत में लाश मिली थी जिस पर आज पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी मुकेश ने दीवार को फांद कर जब घर में घुसा था तो उसने सबसे पहले महिला के सिर पर गमला मारा और बाद में महिला के सिर पर बाल्टी मार मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद जब मुकेश इसे कमरे में घसीट कर ले जा रहा था तो महिला के शरीर पर गाउन उतर गया हालाकि महिला मत थी लेकिन उसके बाद भी मुकेश ने महिला के साथ हैवानियत करते हुए उसके गुप्तआंग में तेल की बोलत डाल दी हालाकि उसके मरी हुई महिला के साथ साथ और क्या हुआ इसका खुलासा तो अब पुलिस की पूछताछ में होगा लेकिन महिला को यह मारने के बाद उसके साथ हैवानियत का नंगा नाच खेलने के बाद उसे फ्रिज में रखना चाहता था

दो  पुलिस की गिरफत में आया मुकेश एक नही दो दो वारदाते दिल दहला देने वाली काबूल रहा है हालकि यहा महिला की हत्या करने के बाद इसने पूरे घर को खंगाला और रात भर महिला के साथ ही लेटा रहा लेकिन अगली सुबह यह पांच बजे वहा से निकल गया और अब जाकर पुलिस के हत्थे लगा लेकिन मोंटी द्वारा की गई दो दो हत्याओ पर भी उसे कोई गम नही है हालाकि पहले मामले में यह उम्र कैद की सजा भुगत रहा था जिसे हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद इन दिनों मोटी कालोनी में आया हुआ था दराअस्ल मोंटी ने 2011 में कालोनी में ही अमित गडवाली की हत्या उसी के घर में आकर की थी और उस समय मोंटी व उसके साथियों ने पहले अमित को बाथरूम में लेजाकर उसके गले पर जानवर काटने वाले हथियार से अमित के गले पर वार किया और उसके जिसम पर कुल् 34 वार किए थे और उसकी हत्या करने के बाद दीवार पर अपने दुश्मनो का नाम लिख दिया था कि मुझे मुरसलीन उर्फ मन्नी ने मारा है लेकिन बाद में पुलिस की गिरफत में आते ही यह सब कुछ इसने कबूल लिया था और उस मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी लेकिन कोर्ट से जमानत पर आते ही मुकेश उर्फ मोंटी ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया लेकिन यहा तो महिला की पहले हत्या हुई और फिर उसके साथ हैवानियत फिल्हाल पुलिस अब इसको कोर्ट में पेश कर इससे पूरे मामले के बारे में पूरी सच्चाई जानने की कोशिश करेंगी लेकिन हैरानी तो इस बात की है  िकइस दरिंदे के मन में अभी भी कोई भय नही है कि इसने दो दो हत्याओ को बडी ही असानी से अंजाम दिया 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *