नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में रविवार और सोमवार को 08 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में जो नए केस आए हैं उनमें अधिकतर मरीज पॉजिटिव लोगों के कांटेक्ट में आए हैं। जिसमें रविवार शाम को कोई नया केस नहीं था । लेकिन सोमवार सुबह 08 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को सामने आए 08 मरीजों में 02 नूंह, 02 खेड़ला नूह, 01 उजीना, 01 साकरस तथा पिनगवां से 03 मामले सामने आए हैं । तो वहीं सोमवार को 05 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। फिलहाल केसों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता । नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं। इसलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं । इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भी कोरोना टैस्ट किए जा रहे हैं । जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ रही है। बतादें, कि नूंह जिले में कोरोना के अब 86 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 330 मामले सामने आए हैं। जिनमें अब तक 241 मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में अब तक 10241 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 8853 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 1388 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 9230 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 8742 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 81 की रिपोर्ट आनी शेष है।