Thursday , 19 September 2024

सूट के कपड़े पर डोला महिलाओं का इमान, कार में बैठकर आई चोर महिलाएं

पानीपत का मॉडल टाउन शहर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है,,,,,लेकिन पॉश इलाका होने के बावजूद भी चोर और बदमाश इस इलाके को लगातार अपना शिकार बनाते रहते हैं,,,,,,जी हां आपको बतादें कि अब चोरी की वारदातों को महिलाए भी अंजाम दे रही है,,,,,,, दरअसल इस इलाके की मैन सड़क पर एक बुटीक हैं और महज 10 कदम पर शहरी विधायक की कोठी हैं,,,,,,जहां दिनदहाड़े 4 महिलाएं पैदल बुटीक में आती है,,,,, सभी महिलाये बुटीक में अलग अलग कोने पर सूट देखने लगती हैं और उनमें से एक महिला चोर बुटीक में काम करने वाली सेल्स गर्ल को बातो में उलझती हैं,,,,,,,, और इतने में बाकि सभी महिला चोर 4 से 5 महंगे डिजाइनर सूट अपने फ्रॉक  में लपेट कर आई-10 कार से फरार हो जाती हैं,,,,,, वहीं बुटीक की मालकिन ने बताया कि महिलाओं ने सिर्फ महंगे वाले कपड़े ही चोरी किए हैं,,,,उनमें से एक महिला ने 15 मिनट में ही चोरी किए डिजाइनर सूट को अपनी बड़ी फ्राक में छुपाया और चली गई,,,,,,उन्होंने बताया कि सेल्स गर्ल ने उन महिलाओं को बुटीक की मालकिन को बुलाने की बात कही,,,,,, तो उनका कहना था की अभी तो हम सूट देख रहे हैं,,,,,,,,,बुटीक की मालिकन को अंदेशा हैं की महिलाएं जिस तरह महंगे कपड़े चोरी कर ले गई हैं,,,,,,, तो इससे लगता है कि वह पहले इस बुटीक में आकर सूट देख चुकी हैं,,,,,,

वहीं बुटीक पर काम करने वाली सेल्सगर्ल मंजू शर्मा ने बताया कि चार महिलाएं लंच के समय आई,,,,,,,, और महंगे वाले पीस सिलेक्ट करने लगी मंजू ने बताया कि जब मालकिन को बुलाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि पहले सूट सेलेल्क्ट कर ले फिर उसके बाद बुला लेना,,,,,,, मंजू शर्मा ने बताया कि उन महिलाओं में से एक महिला ने काफी बड़ा फ्रोक पहन रखी थी,,,,, जिसके अंदर वह कपड़े चुरा कर ले गई है,,,,

चौकी इंचार्ज राजेश ने कहा कि देर रात कीर्ति नामक व्यक्ति का फ़ोन मेरे पास फोन आया था,,,,, कि चोरी हो गई हैं,,,,,लेकिन जब मैने उन्हें वहा आकर मुआयना करने की बात कही तो बोले अभी रात हो गई है,,,,, सुबह देखेंगे,,,,,, लेकिन अभी कोई लिखित में शिकायत नहीं मिली है,,,,, शिकायत मिलने पर सीसीटीवी के आधर पर ही कार्रवाई को जाएगी,,,,,,,

बता दे की काजा बुटीक में 25 जून 2020 को चोरी होती हैं,,,,, और इस चोरी के बारे  06 जुलाई शाम को पता चलता हैं लेकिन पुलिस को देर रात फ़ोन करने के बावजूद भी कोई लिखित में कोई शिकायत नहीं दी जाती हैं,,,,,,,, दरअसल इस तरह की लापरवाही या फिर यूं कहिए कि कानून के चक्कर में ना पड़ने को लेकर शिकायत ना देना ऐसे चोरो की हिम्मत को और अधिक बढ़ा देता हैं,,,,वहीं इसको लेकर प्रथम तहलका जनता से अपील करता हैं कि अगर आपके आस पास या आपके साथ कोई आपराधिक घटना होती हैं,,,,,, तो उसकी शिकायत सम्बंधित थाने में जरूर दे,,,,,, तभी अपराध की ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सकता हैं,,,,,, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझिए,,,,,,, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *