फतेहाबाद के भूना में हुए गोलीकांड की वारदात के बाद से व्यापारी वर्ग गुस्से में है। लगातार सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। तो वहीं अब गुस्साए व्यापारियों ने आने वाली 22 जुलाई को भूना बंद की चेतावनी दी है। बता दें कि हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने टोहाना में व्यापारियों संग एक बैठक की। जिसमें उन्होंने हरियाणा के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए 22 जुलाई को भूना बंद करने की चेतावनी दे डाली।
बता दें कि इस बैठक में प्रदेश में हर रोज हो रही लूटपाट, फिरौती, चोरी की वारदातों व अन्य व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्याओं पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने मनोहर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सिर्फ भूना ही नहीं बल्कि हरियाणा में जगह जगह चोरी व हत्याओं जैसी वारदातें खुलेआम हो रही हैं। हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति यूपी व बिहार से भी ज्यादा खराब हो चुकी है।
बजरंग गर्ग ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार कानून व्यवस्था में सुधार नहीं करती तब तक कोई भी व्यापारी हरियाणा में नया उद्योग लगाने की गलती नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की सुरक्षा के लिए विशेष योजना बनानी चाहिए।