गंगा तेरा पानी अमृत,,,,, हजारो सालो से अमृत बरसाने वाली और लोगों की आस्था वाली गंगा के दर्शन अब आपके शहर में होंगे,,,,,,अगर आपको महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव से आशीर्वाद लेना है,,,,,,,तो अब आपको अपने शहर से ही गंगोत्री हरिद्वार का शुद्ध गंगाजल मिल जायेगा,,,, जी हाँ कोरोना महामारी के चलते इस बार गंगोत्री और हरिद्वार से गंगाजल लाने की अनुमति नहीं हैं,,,,, और कावड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग चुका हैं,,,, लेकिन सरकार ने हिंदुओं की आस्था को देखते हुए डाकघरों में शुद्ध गंगा जल उपलब्ध करवा दिया हैं,,,,,,दरअसल इस बारें में जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर सुखबीर ने बताया कि 250 एम एल का शुद्ध गंगाजल मात्र 30 रूपये में ले सकते हैं,,,,,उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा अधिक मात्रा में यहां गंगाजल उपलब्ध करवा दिया गया है,,,,,, और शिवरात्रि के दिन सभी शिव मंदिरों में जाकर गंगाजल का काउंटर लगाएंगे जहां से शिव भक्त गंगा जल ले सकेंगे,,,,,,,,
वहीं पानीपत के उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण नहीं फैले इसके लिए जहां कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध हैं,,,, वहीं जलाभिषेक के लिए डाकघरों में गंगाजल पहले से ही उपलब्ध करवा दिया गया हैं,,,,,और सभी श्रद्धालु डाकघरों से गंगाजल ले सकते हैं,,,,,,
दरअसल सावन के महीने और गंगाजल को लेकर लोगों के मन में काफी श्रद्धा हैं,,,,,और इसी आस्था और श्रद्धा के चलते लोग सावन के महीने को काफी पवित्र मानते हैं,,,,,, जिसकों लेकर कावडिए हर साल हरिद्वार से कावड़ लाकर अपने गांव के शिव मदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक भी करते थे,,,,,,लेकिन कोरोना के चलते कही ना कहीं इस बार लोगों को ये चिंता सता रही थी कि एक तो यात्रा कैंसल हो गई हैं और अब कैसे जलाभिषेक करेंगे लेकिन अब वहीं सभी श्रद्धालुओं के लिए खुशी की खबर सामने आई हैं और श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने के लिए अब डाकघरों में शुद्ध गंगाजल मिलेगा,,,,