यमुनानगर की मार्केट कमेटी में भारतीय किसान यूनियन की अहम बैठक हुई,,,,,,इस बैठक में किसानों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंध करने की बात कही,,,,,,,,वहीं इन किसानों का कहना हैं कि सरकार ने जो मार्केट कमेटी को समाप्त करने की बात कही है,,,,,,,वह ना केवल किसानों केलिए बल्कि आढतियों के लिए भी नुकसान दायक है,,,,,,,, और ऐसे में सरकार पहले किसानों की फस्ल को औने पौने दाम पर खरीदती थी,,,,लेकिन अब सरकार किसान को बिलकुल तबाह करने की बात कर रही है,,,,,, जिसको लेकर किसानों ने कहा कि सरकार के इन मनसूबो को किसान कामयाब नही होने देंगे,,,,,,, इसको लेकर सरकार के खिलाफ किसान तो एकजुट हो ही रहे है,,,,,, साथ ही वह आढतियों को भी साथ लेकर अब सरकार के खिलाफ आवाज बुलंध कर रहे है,,,,,, भारतीय किसान यूनियन के प्रधान ने साफ कहा है कि 20 जुलाई को किसानों के साथ आढती भी एकजुट होंगे और सभी एसडीएम आफिस के बाहर काले झंडे लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे,,,,,,,,,,,,
प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर जारी हैं,,,,,कही पीटीआई अध्यापक अपनी नौकरी की बहाली के लिए सड़को पर हैं कही नगर परिषद कर्मचारी अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर तो कही विद्यार्थि अपनी परीक्षाओं को लेकर सड़कों पर हैं,,,,,लेकिन वहीं इस कड़ी में अब किसान भी सरकार की नीतियों के विरोध में सड़को पर आ गया हैं,,,,,,फिलहाल देखना होता कि 20 जुलाई को काले झंडे लगाकर जो किसान प्रदर्शन करने जा रहे हैं,,,,,,उसको लेकर सरकार क्या फैसला लेती हैं