फतेहाबाद के रतिया तहसील परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले और मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत और लाइव वीडियो के आधार पर इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रतिया थाना के एसएचओ मनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रतिया तहसील परिसर में काम करने वाले कर्मचारी गुरप्रीत का अपने वार्ड में रमेश नाम के व्यक्ति और अन्य पड़ोसियों के साथ पानी निकासी को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद इस झगड़े के चलते रमेश पक्ष के लोगों ने तहसील परिसर में काम करने वाले गुरप्रीत पक्ष के लोगों पर तहसील परिसर में पहुंचकर हमला कर दिया।
दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। एसएचओ ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले में 3 लोग नामजद हैं और 12-13 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है।