Friday , 20 September 2024

हमारे चहेते सुरमा भोपाली ने दुनिया को कहा अलविदा, कॉमेडी को दिए नए आयाम

नहीं रहे सुरमा भोपाली

अपनी अलहदा मुस्कान से हम सबको हसाने वाले सबके चहेते सुरमा भोपाली या यू कहें की वेटरन एक्टर जगदीप अब हमारे बीच नहें रहे,,,कोमेडी को एक नया मुकाम देने वाला ये एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गया,,,हसाने वाला अपने चहेतो को रूलाकर चला गया,,,साल 2020 बॉलीवुड के लिए लगातार दुखद खबरें लेकर आ रहा है,,,हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हुआ था और उनके निधन के महज पांच दिन बाद ही बुधवार को अभिनेता सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया,,,

अपने किरदार से लोगों को हंसाया

अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले जगदीप को लोग उनके रियल नाम से नहीं बल्कि रील नाम सुरमा भोपाली से ही जानते थे,,,आपको बता दें सुरमा भोपाली का जन्म 29 मार्च 1939 में अमृतसर में हुआ था और वे 81 वर्ष के थे,,, उन्होनें अब तक करीब 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया,,, लेकिन साल 1975 आई रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ से उन्हें अलग ही पहचान दिलवाई,,,उन्होंने ‘पुराना मंदिर’ में मच्‍छर नाम का किरदार निभाया, तो नहीं ‘अंदाज अपना-अपना’ में वे सलमान खान के पिता के रूप में नजर आए थे,,,जगदीप ने सिर्फ ‘सूरमा भोपाली’ ही नहीं बल्कि और भी कई किरदारों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है,,,

फिल्मी हस्तियों ने दी श्रदांजली

सुरमा भोपाली के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है,,, और तमाम बॉलीवुड सितारे जगदीप को सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं,,, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया है,,, अजय ने जगदीप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘अभी- अभी जगदीप साहब के निधन की दुखद खबर सुनी,,, उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा मजेदार रहा,,, मेरी संवेदनाएं जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ हैं,,, जगदीप साहब की आत्मा की शांति के लिए दुआएं।’ अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ‘इंडस्ट्री में आपका योगदान हमेशा याद रहेगा,,, हमें हंसाने के लिए धन्यवाद, यादों के लिए धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले जगदीप सर।’ वहीं अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक और सितारा जमीन से आसमान में जा पहुंचा। #Jagdeep साहब हिंदी फिल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था। एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था, ‘बरखुरदार ! हंसना आसान है, हंसाना बहुत मुश्किल है!’ आपकी कमी बहुत खलेगी।’ हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने अपने ट्वीट में जगदीप साहब से पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरी पहली फिल्म में जब मैंने पहली बार कैमरा फेस किया तो वह ‘ये रिश्ता ना टूटे’ जगदीप भाई जैसे लेजेंड के साथ थी। हम आपको बहुत मिस करेंगे जगदीप साहब। आपकी आत्मा को शांति मिले। हमारी प्रार्थना और संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *