Saturday , 5 April 2025

SMO डॉ हरविंदर सिंह सागु को भेंट की गई 50 PPE किट

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के निर्देश पर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने टोहाना के नागरिक अस्पताल में SMO डॉ हरविंदर सिंह सागु को 50 PPE किट भेंट की,,,,,,इस मौके पर जेजेपी हल्का प्रधान संदीप ने कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है,,,,,,,,जिसके तहत जेजेपी कार्यकर्ता दुष्यंत चौटाला के निर्देशों के अनुसार सेवा भाव से लगे हुए है,,,,,,,,,उन्होने कहा कि कोरोना के दौरान सभी डॉक्टर योद्धा बनकर उभरे है,,,,,,, क्योंकि वह इस कार्य मे अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए जनता की सेवा में जुटे हुए है,,,,,,,,बतादें कि इस दौरान जेजेपी शहरी अध्यक्ष रमेश गोयल,अशोक मैहता,बलवीर शर्मा,जोनी मैहता,मोनू डागर सहित कई लोग मौजूद रहे,,,,,,,

वहीं SMO डॉ हरविंदर सागु ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने नागरिक अस्पताल में जो 50 पी पी ई किट दी है,,,,,,,,,,,, उसके लिए उन्होंने उनका आभार जताया और कहा कि कोरोना माहमारी के दौरान भी जेजेपी नेता और कार्यकर्ता डॉक्टरों का पूरा सहयोग कर रहे है,,,,,,, जिससे हम एक साथ इकच्छे होकर इस बीमारी को हरा सकते है

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *