हिसार के इनेलो नेता और अधिवक्ता प्रमोद बागड़ी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार का एक बड़ा खुलासा किया है,,,,,,,दरअसल उन्होंने वित विभाग के डिप्टी डारेक्टर के पास आरटीआई लगाकर जानकारी ली और हरियाणा सरकार के विकास कार्यो के कर्ज का पता लगाया है,,,,,, जिसमें पता चला हैं कि भाजपा की मनोहर लाल सरकार पर 3 अप्रैल 2020 तक हरियाणा में 1 लाख,85 हजार,548 करोड का कर्ज हो गया है,,,,,, यह सरकार ने प्रोविजन आंकडा उपलब्ध करवाया है,,,,,,,, प्रमोद बागडी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के कार्यकाल में 1999 से जनवरी 2005 तक हरियाणा सरकार पर कर्जा मात्र 15 हजार 886 करोड़ का कर्जा था,,,,,,,,जिसमें पूरे हरियाणा प्रदेश में विकास कार्य किए तथा गांवो और शहरों की प्रत्येक गलियों को आर. सी. सी. कंक्रीट की पक्की करवाने का काम किया गया,,,,,,,,,, तथा गुडगाँव और फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों का डवेल्पमेन्ट किया गया,,,,,,
वहीं अधिवक्ता ने बताया कि 2005 से लेकर 31 मार्च 2014 तक कांग्रेस पार्टी से चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री रहे,,,,,,, इस दौरान 60 हजार 293 रुपये का हरियाणा सरकार पर विकास कार्यो के नाम पर कर्जा चढाया गया हैं,,,,,,,,,कांग्रेस की सरकार ने झांडली और खेदड बिजली के दो प्लांट लगाने का काम किया,,,,,,, उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा सरकार ने रोहतक के अलावा हरियाणा में सामान रुप के विकास कार्य नही किए,,,,, दूसरे जिलों के कार्यकाल के दौरान भेदभाव के साथ कार्य किया,,,,,,,,,उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने अपने कार्यकाल में योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीणऔर शहरी क्षेत्र में सीसी कंकरीट की सड़के बनाई थी,,,,,,,, इन सडकों की मियाद लगभग 50 वर्षो की थी परंतु कांग्रेस सरकार ने भूजल स्तर नीचे जाने के नाम पर इंटरलोकिंग सड़के बनाने का काम किया सभी बनाई हुई सडकों को उखाड दिया गया,,,,,, तत्कालीन सरकार ने इस प्रकार विकास कार्यों के नाम पर अनावश्यक कर्जा चढाने का काम किया हैं,,,,,,,इनेलो नेता प्रमोद बागडी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कमीशन खोरी का काम किया तथा झूठ वाले विज्ञापन देने के नाम पर खर्चा किया,,,,,,,, हिसार जिले में काउन्टर मेगनेट सिटी बनाने के नाम पर केन्द्र सरकार ने लगभग 12 हजार करोड़ रुपए 2005 में खर्च कर दिए,,,,,,लेकिन कहीं भी विकास कार्य नजर नहीं आता,,,,,
बागडी ने RTI में हुए खुलासे को लेकर कहा कि मौजूदा बीजेपी की खट्टर सरकार ने 6 साल के कार्यकाल में विकास के नाम पर 1लाख 85 हजार 548 रूपए का हरियाणा सरकार पर कर्जा चढाने का काम किया,,,,,उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि इस शासन काल में सडकों को बार- बार तोड फोड कर दोबारा बनाने पर फिजूल खर्चा किया है,,,, इस प्रकार सरकार में प्रदेश स्तर पर कोई बडा प्रोजेक्ट नही लगाया गया तब भी सरकार को काफी कर्जे में नीचे लाकर खड़ा कर दिया है,,,,,,, उन्होंने कहा कि अगर यह खर्च जनता को उठाने पडे तो प्रत्येक व्यक्ति को 62 हजार रुपये देकर सरकार का कर्ज उतार सकता है,,,,,
प्रमोद बागडी ने कहा कि आने वाले समय में इनेलो पार्टी का प्रदेश में लगातार जनाधार बढ रहा है,,,,,,, उन्होने ने तो ये तक कह दिया कि पूर्व मुख्य मंत्री ओमप्रकाश चौटाला और इनेलो के प्रधान महासचिव विधायक अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार बनेगी,,,,,,, और अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री बनेगें,,,,,,,लेकिन साहब कौन सता में शामिल होता हैं और कौन आने वाले समय में सता को संभालता हैं,,,,,ये आने वाला समय ही बताएगा