बुधवार को सुबह सूरज की पहली किरणे निकली भी नहीं थी की 3 परिवारों के लिए बड़े ही दुख की खबर आई,,,,,,,,,दरअसल तीन परिवार के तीन चिराग बिंझौल रजवाहे से मृत अवस्था में निकाले गए,,,,,,,मासूम बच्चे लक्ष्य ,वरुण,वंश जिनके खेलने, खाने की उम्र थी उनकी मौत की खबर सुन गांव में शौक की लहर दौड़ गई,,,,, बतादें कि तीनो बच्चो के परिजनों ने डाई हाउस के मालिक हरिओम पर हत्या कर रजवाहे में फ़ेकने का आरोप लगाया हैं,,,,,जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में धरने पर बैठकर डाई हाउस के मालिक हरिओम को गिरफ्तार करने की मांग की,,,,,,,,, मृतक बच्चे वंश की माँ ने बताया कि उनके गांव बिंझौल के 6 बच्चे रोजाना की तरह कल भी खेलने के लिए गए हुए थे,,,,,,, और वह खेत में जीरी लगाने के लिए गए हुए थे,,,,,, उनको किसी पड़ोसी ने खेत में जाकर सूचना दी कि उनके बच्चे मृत अवस्था में रजवाहे में पड़े मिले हैं,,,,,,,,
वहीं मृतक बच्चे अरुण के पिता विजेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव बिंझौल के 6 बच्चे पतंग उड़ाने के लिए मांझा लेने डाई हाउस की तरफ गए थे,,,,, तो डाई हाउस मालिक हरिओम ने उनमें से तीन को पकड़ लिया था,,,,,, फैक्ट्री मालिक ने 1 बच्चे को पीटा जो शरीरिक रूप से कमजोर था,,,, तो उसको दौरा पड़ा और वह मर गया इसी के डर से फैक्ट्री मालिक ने उन दोनों बच्चों को भी किसी कंबल में लपेट कर बिंझौल गांव के राजवाहे में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई,,,,,,,,,
वहीं मामले को लेकर मॉडल टाउन थाना एसएचओ सुनील ने बताया कि रात को 8 बजे सूचना मिली थी कि 6 बच्चे खेलने के लिए गए हुए थे,,,,,, उनमें से तीन बच्चे गायब हैं,,,,,,लेकिन उन तीनो लापता हुए बच्चो के शव राजवाहे से सुबह लगभग 3 बजे मिले हैं,,,,,,,,और शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं,,,,, उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर कई लोगों से पूछताछ की जा रही हैं ,,,,,,,,,,
गांव के तीन परिवारों के चिराग बुझ गए हैं,,,,,,,,और तीनों ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया हैं,,,,,,, लेकिन ये तीनों बच्चे अपने पीछे कई सवाल खड़े कर गए हैं,,,,,,,दरअसल मासूमो की हत्या किसने की,,,,,और इसके पीछे का कारण क्या रहा पुलिस को जल्द से जल्द इस गुत्थी को सुलझाना होगा,,,,,,एक बार फिर पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई हैं,,,,,,,,अब पुलिस को हत्यारे को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचना,,,,,,,तभी परिवार के दर्द पर मरहम लग पाएगा,,,,,और उन तीनों मासूमों को इंसाफ मिल पाएगा