अंबाला- जिला बाल सरंक्षण विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों को गुड टच व बैड टच में अंतर बताने के लिए जागरूकता कैंप्स लगाए हैं जा रहे हैं जिसमे बच्चियों को बताया जा रहा है कि ऐसी दिक्कत होने पर किस तरह से अपने अभिभावकों को बताना है व कैसे हेल्प लाईन की मदद लेनी है । छोटी बच्चियों के साथ बढ़ते यौन अपराधों को देखते हुए जिला बाल सरंक्षण विभाग ने स्कूलों में छोटी बच्चियों को गुड टच व बैड टच के प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया है । अंबाला में इसकी शुरुआत कर दी गयी है रोजाना एक स्कूल में बच्चियों को फ़िल्म के माध्यम से जागरूक किया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि आपको किस तरह से गुड टच व बैड टच में फर्क करना है व ऐसी स्थिति में अभिभावकों तक इसकी जानकारी भी पहुंचानी है इसके इलावा चाईल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 का इस्तेमाल भी किया जा सकता है । जिला बाल सरंक्षण विभाग का सहयोग इस काम मे शिक्षा विभाग भी कर रहा है ताकि जागरूकता की कमीं न रहे ।