Saturday , 23 November 2024

जेल में रमन वालमीकि की मौत का मामला, मानवाधिकार ने उपायुक्त और जेल अधीक्षक को भेजा नोटिस

07 July 2020 :- यमुनानगर की जिला जेल में  25 अप्रेल 2020 को रमन वालमीकि की अचानक हुई मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है और यमुनानगर के उपायुक्त , जेल अधीक्षक को अपनी रिपोर्ट 6 हफ्ते में देने का नोटिस जारी किया है। मानवाधिकार आयोग के अधिवक्ता सुखविंदर नारा की शिकायत पर 1 जुलाई को सुनवाई करते हुए ये नोटिस जारी। 

दराअस्ल रमन तीन दिन पहले जेल में धारा 307 के तहत भेजा गया था लेकिन अचानक उसकी मौत हो जाने पर पूरे समाज के लोगो में रोष था। इस मामले को लेकर रमन के परिवार ने उसी दिन से ही इंसाफ की गुहार लगाई थी। लेकिन परिवार का आरोप था कि उन्हे ंइंसाफ नही मिला और उन्होंने नाराज होकर मानव आयोग में इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी।

आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जेल प्रशासन के साथ साथ कई अधिकारियों को तलब किया है आयोग के तलब होने के बाद अब परिवार को इंसाफ मिलता हुआ नजर आ रहा है, हालांकि परिवार इसके साथ साथ एससीएसटी आयोग व सीबीआई से भी इंसाफ की गुहार लगाने की बात कह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *