गुरुग्राम मे प्राकृतिक उपहार देने की दुनिया में अग्रणी नाम नर्चरिंग ग्रीन द्वारा आज हुड्डा सिटी सेंटर से एक क्लीन एंड ग्रीन ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें भरी तादात में लोगों ने पुरे जोश व उमंग के साथ हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री- हरियाणा विपुल गोयल रहे. कार्यक्रम में मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर गजेंद्र सिंह शेखावत, डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह, डीएमआरसी के डायरेक्टर शरत शर्मा, गुरुग्राम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे. इसके साथ साथ शहर में सबसे स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद वातावरण देने के उद्देश्य से बनाये गए 2 चैंबर का अनावरण किया गया . कैबिनेट मंत्री हरियाणा विपुल गोयल ने सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छता और हरियाली का संदेश दिया। ड्राइव के पहले और बाद में, पौधे लगाए गए, कचरा हटाकर पास के ट्रैश में भी भेजा गया सभा के समापन के बाद विपुल गोयल ने नर्चरिंग ग्रीन स्टूडियो में ओ2 चैंबर का शुभारंभ किया।