Friday , 20 September 2024

गुरुग्राम चुनाव – चुनावों की निष्पक्षता पर उठने लगे सवाल

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वोटों में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है एक प्रेस वार्ता में वार्ड नंबर 10 से आजाद उम्मीदवार प्रशांत भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर पर सीधा सीधा निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि राव नरबीर के कहने पर ही वोटो में बहुत बड़ी गड़बड़ी की गई है
इस मौके पर वार्ड नंबर 10 से आजाद उम्मीदवार प्रशांत भारद्वाज ने सीधा सीधा निशाना हरियाणा सरकार पर साधते  हुए कहा है कि वार्ड नंबर 10 में बहुत बड़ी धोखाधड़ी की गई है जब रिजल्ट आया था तो वार्ड नंबर 10 से प्रशांत  भारद्वाज की जीत हुई थी लेकिन उसके 3 घंटे बाद ही वहां से आजाद उम्मीदवार शीतल बांगड़ी को जीता दिया गया जो वार्ड नंबर 10 से उम्मीदवार थी जिसके चलते हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर का हाथ बताया जा रहा है आज एक प्रेस वार्ता के दौरान वार्ड नंबर 10 से आजाद उम्मीदवार प्रशांत भारद्वाज ने इस बात का खुलासा किया प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि जब वोटिंग की गई थी तो मेरी जीत हो चुकी थी और मुझे विजय घोषित कर दिया गया था लेकिन 3 घंटे बाद फिर से दोबारा काउंटिंग की गई जिसमें शीतल बागड़ी जो वार्ड नंबर 10 से आजाद उम्मीदवार है उस को जीता दिया गया जब मैंने इस बात का विरोध किया तो मेरी किसी ने भी नहीं सुनी में डीसी साहब के गया जिला निर्वाचन आयोग में गया और कई जगह में गया लेकिन मेरी किसी ने नहीं सुनी उसके बाद हार कर आज मैंने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी जो आवाज है उसको उठाने की सोची है
प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उचे पद के मंत्री ने मुझे जिताने के लिए एक करोड़ रुपए की डिमांड मुझसे की गई है कि आप मुझे एक करोड़ रुपए दो मैं आपको अभी विजय घोषित करवा देता हूं लेकिन प्रशांत भारद्वाज ने भी साफ-साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हरियाणा सरकार ने दोबारा वोटों की रीकाउंटिंग नहीं कराई तो आने वाले समय में गुड़गांव ही नहीं बल्कि पूरा हरियाणा मेरी आवाज़ सुनेगा  कराई
प्रशांत भारद्वाज ने साफ-साफ मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 10 में शीतल बांगड़ी के खाते में 35 लोग जो मर चुके हैं उनकी भी वोट डाली गई है ऐसी कई वोटे हैं जो धांधलेबाजी से शीतल बांगड़ी के खाते में गई है यदि हरियाणा सरकार ने मेरी बात को नहीं माना और रीकाउंटिंग दुबारा से नहीं कराई तो मैं चूर नहीं बैठूँगा
इस मौके पर वार्ड नंबर 22 से भाजपा के उम्मीदवार पूनम कटारिया ने भी सीधे सीधे आरोप केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने लगाए हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने हमें टिकट बलि दे दिया लेकिन मुझे हराने में राव इंद्रजीत का सीधा सीधा हाथ बताया जा रहा है यदि टिकट ही देनी थी तो मुझे हराने की क्या जरूरत थी इससे बढ़िया तो मुझे टिकट नहीं देते तो ही बढ़िया था लेकिन आज साफ-साफ पूनम कटारिया ने कह दिया है कि हम चुप नहीं बैठेंगे इसकी आवाज हम ऊपर तक उठाएंगे यदि हरियाणा सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और इतना बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया इसका दूध का दूध पानी का पानी करके रहेंगे
पूनम कटारिया वार्ड नंबर 22 से भाजपा की प्रत्याशी ने साफ साफ कहा है कि जब वोट डल रही थी तो ना ही मुझे अंदर जाने दिया ना ही मेरे किसी साथी को अंदर जाने दिया और जो राव इन्द्रजीत के समर्थक हैं उनको धड़ल्ले से अंदर जाने दिया गया जब मैंने इसकी आवाज ऊपर तक उठाई तो मुझे चुप करा दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *