Saturday , 5 April 2025

मतदान के दौरान भाजपा विधायक सीमा त्रिखा और अवतार भडाना के परिवार के बीच जमकर हुई नोंकझोंक

फरीदाबाद 12 May 2019 : फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के सी ब्लाॅक में चुनाव के दौरान भाजपा विधायक सीमा त्रिखा और अवतार भडाना के परिवार के बीच जमकर गरमा गरमी हुई। अवतार भडाना के परिवार का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनका कहना है कि बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लेकर प्रचार करने में लगे हुए हैं, इसी को लेकर उन्होंने हंगामा कर दिया। जिसमें जैसे तैसे लोगों ने बीच बचाव कराया। वहीं जवाब में भाजपा विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि हारने वाले लोग इस तरह के हंगामे करते रहते हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अवतार भड़ाना के परिवार ने काउंटर पर रखे उनके बस्ते उठाकर क्यों फेंक दिए। फ़िलहाल इस पूरे में मामले की जांच चुनाव आयोग करेगा कि क्या सच में भाजपा कार्यकर्ता आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे या फिर भाजपा प्रत्याशी पर लगा यह झूठा आरोप।  प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *