10 May 2019 :कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 15 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगी. प्रियंका का ये रोड शो शाम 5 बजे लंका के पास मालवीय प्रतिमा से शुरू होगा और विश्वनाथ मंदिर जाकर खत्म होगा. पीएम मोदी ने वाराणसी से अपने नामांकन के दिन रोड शो और गंगा आरती की थी। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान 19 मई को वोट डाले जाएंगे।
बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा है। इस सीट से साल 2014 में मोदी ने जीत हासिल की थी. मोदी के सामने अजय राय की जमानत जब्त हो गई थी। 2014 में पीएम मोदी को कुल 5 लाख 81 हजार वोट मिले थे. जबकि अजय राय को करीब 75 हजार वोट ही मिल पाए थे। अजय राय 2014 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे। जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रहे थे।