Saturday , 5 April 2025

BJP कभी अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी, न कभी मोदी-शाह की पार्टी बन सकती है- गडकरी

10 May 2019 : लोकसभा चुनावों के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सड़क और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी के व्यक्ति केन्द्रित पार्टी बन जाने की धारणा को खारिज करते हुए नितिन गडकरी ने कहा है कि बीजेपी विचारधारा पर आधारित पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पार्टी न कभी केवल अटल जी की बनी, न कभी अडवाणी जी की और न ही यह कभी केवल अमित शाह या नरेंद्र मोदी की पार्टी बन सकती है। बीजेपी विचारधारा पर आधारित पार्टी है और यह कहना गलत है कि बीजेपी मोदी-केन्द्रित हो गई है। ’’
नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनावों में खंडित जनादेश की आशंकाओं को भी खारिज किया और दावा किया कि बीजेपी को पिछली बार से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *