Saturday , 5 April 2025

आज होंगे जारी PSEB 12th के परिणाम

10 May 2019 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार यानी आज 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है। पंजाब बोर्ड से मिली  जानकारी के मुताबिक  PSEB 12th Result आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर नतीजे 11.30 बजे घोषित किए जाएंगे। कई माता-पिता अपने बच्चों के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे में माता-पिता को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की होती है कि उनके बच्चे को आगे मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं? जिन विद्यार्थियों ने पंजाब बोर्ड के 12वीं के परीक्षा दी है वह pseb.ac.in के अलावा  indiaresults.com पर भी परिणाम देख सकते है।   प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *