Sunday , 24 November 2024

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली ने तोड़े भीड़ के सभी रिकॉर्ड,जमीन पर बैठ अपने चहेते नेता को सुनते रहे लोग

10 May 2019 :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक रैली के जवाब में कांग्रेस ने गोहाना में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भाईचारा बचाओ रैली आयोजित की, जिसमें भारी तादाद में उमड़ा जनसैलाब हुड्डा परिवार के समर्थन में दिखाई दिया। गोहाना रैली में उमड़ी भीड़ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के पक्ष में नारेबाजी करती भी दिखाई दी। वहीं अपने समर्थन में उमड़े जनसैलाब को देख भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा बेहद उत्साहित नजर आए। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा ने जनसभा को मंच से सम्बोधित किया और सोनीपत व रोहतक की जनता से वादा किया कि अगर प्रदेश में पार्टी की जीत होती है तो वह हरियाणा की चौधर सोनीपत में लाकर रख देंगे। वहीं रैली में उमड़े इस जनसैलाब को कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा की झूट की राजनीती पर कांग्रेस की सच्चाई का प्रतीक कहा है। एक बात आपको बता दें जैसे ही दीपेंद्र हुड्डा मंच से अपना भाषण समाप्त कर अपनी गाड़ी की और आए तो रैली में उमड़ी भीड़ ने दीपेंद्र हुड्डा को अपने कंधों पर उठाकर उनकी गाड़ी तक पहुँचाया। अपने लिए लोगो का ऐसा प्यार देख कर दीपेंद्र हुड्डा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठने की बजाए गाड़ी की छत्त पर चढ़कर सबका अभिवादन स्वीकार कर सभी का धन्यवाद किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गोहाना रैली में उमड़ी भीड़ को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनीपत और रोहतक लोकसभा दोनों ही जगह भाजपा के लिए यह जीत इतनी आसान नहीं होगी बल्कि यह मुकाबला भाजपा प्रत्याशियों के लिए कड़ा होने वाला है। वहीं रैली में उमड़ा यह जनसैलाब कहीं न कहीं कांग्रेस के पक्ष में जाता नजर आ रहा है। खैर लोकसभा चुनाव में जीत किस पार्टी की होगी यह तो चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे, लेकिन प्रथम तहलका की टीम की प्रदेश के लोगों से अपील है कि 12 मई को सभी अपने अपने घरों से निकल कर अपना कीमती वोट जरूर दें ताकि प्रदेश को एक मजबूत सरकार मिल सके। बता दें चुनाव के लिए हर एक वोट कीमती है तो 12 मई को अपना कीमती वोट देना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *