रोहतक, 9 मई 2019 :आज से तीन दिन बाद यानि की 12 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डलेंगे। प्रदेश में 12 मई को होने वाली वोटिंग को लेकर न केवल राजनीतिक पार्टियों जोरों शोरों से जुटी हैं, बल्कि वोटर भी बेसब्री से वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में जीत किस पार्टी के उम्मीदवार के हिस्से में आती है यह तो समय ही बताएगा लेकिन इससे पहले हमारी टीम जनता की राय लेने और उनके मनपसंद प्रत्याशी के बारे में जाने पहुंची रोहतक लोकसभा क्षेत्र, यह जाने के लिए कि आखिर रोहतक के लोग 12 मई यानि रविवार को किसे अपना वोट देंगे।
रोहतक क्षेत्र के लोग कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा के समर्थन में दिखाई दिए। इन लोगों का कहना है कि दीपेंद्र हुड्डा ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कार्य किए हैं इसलिए उनका वोट केवल और केवल दीपेंद्र हुड्डा को जाता है। साथ ही यह लोग भाजपा प्रत्याशी अरविन्द शर्मा से नराज भी दिखाई दिए और यह नाराजगी लोगों की बातों से भी साफ़ झलकी।
बता दें, रोहतक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस से दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से चुनाव लड़ रहे हैं तो भाजपा की ओर से अरविन्द शर्मा चुनाव मैदान में हैं लेकिन इस चुनाव में बाजी कौन मारता है यह तो चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें