8 May 2019 : 4 दिन बाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हैं। चुनाव प्रचार को अब गिने चुने दिन ही शेष रह गए हैं इन बचे हुए दिनों में चुनावी प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिसमें पार्टियों के स्टार प्रचारक भी शामिल है। इसी के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के प्रचार के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेता विशेष तौर पर फरीदाबाद आकर लोगों से पार्टी प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के लिए वोटों की अपील कर चुके हैं। इन नेताओं में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित कई दिग्गज नेता शामिल है जिन्होंने कृष्ण पाल गुर्जर के पक्ष में फरीदाबाद के लोगों से वोट की अपील की।
वहीं बीते मंगलवार चुनावी रणनीति के तहत कृष्ण पाल गुर्जर के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरीदाबाद पहुंचने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से वो फरीदाबाद नहीं पहुंच पाए। योगी आदित्यनाथ ने अपने इन्तजार में एकत्रित भीड़ को फोन पर ही संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के लिए वोट मांगे। वहीं योगी आदित्यनाथ के न आने से उनके इंतजार में जमा भीड़ के हाथ केवल निरशा ही लगी।
कार्यक्रम में पहुंचे लोग यह कहते भी सुनाई दिए की कृष्णपाल गुर्जर ने भीड़ जुटाने के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम का सहारा लिया, बावजूद इसके कृष्णपाल गुर्जर इसमें नाकाम रहे। इतना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के इस चुनावी कार्यक्रम में पार्टी का एक भी विधायक नहीं दिखा। कार्यक्रम में कृष्णपाल गुर्जर अन्य दलों के विधायकों का चेहरा दिखाकर वोट मांगते नजर आये। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें