Sunday , 24 November 2024

भिवानी की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, सीनियर एशियन चैंपियनशिप में हासिल किया गोल्ड मैडल

5 may 2019 : मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी जिला की रेतीली लाल मिट्टी के लालों के मुक्कों की धूम पूरी दुनिया में है। अब यहां के लाल ही नहीं बल्कि लाडली भी दुनिया में अपने मुक्कों की बदौलत धूम मचा रही है। इसमें एक बङा नाम है पूजा बोहरा, जिसने सिनियर एशियन चैंपियनशिप में 81 किलोग्राम भार वर्ग में पहली बार देश को गोल्ड दिलाने का सपना साकार किया है। बता दें , 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बैंकॉक में आयोजित सिनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोग्राम भारवर्ग में मिनी क्यूबा भिवानी की बेटी पूजा बोहरा ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी जीत परचम लहराया और पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। पूजा बोहरा ने इस प्रतियोगिता में वल्र्ड चैंपियन रही चाईना की बॉक्सर वांगलीना को करारी मात देते हुए देश की झोली में गोल्ड मैडल डाला है। पूजा बोहरा की इस उपलब्धि पर पूरा देश को गर्व है। भिवानी पहुंचने पर पूजा बोहरा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवासिंह एकेडमी में अभ्यारत पूजा बोहरा का उनके कोच व खेल प्रेमियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। हालांकि ये स्वागत उनकी उपलब्धि के मुकाबले बहुत ही साधारण था। क्योंकि इसमें सरकार या खेल विभाग की तरफ से कोई योगदान नहीं था।

प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *