5 May 2019 : प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में किस राजनीतिक दल की जीत होती है खैर यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे। लेकिन इससे पहले यह जानने के लिए कि प्रदेश की जनता किस पार्टी के उम्मीदवार को अपना वोट देकर विजयी बनाना चाहती है प्रथम तहलका की टीम पहुंची रोहतक की जनता के बीच उनकी राय जानने। आप खुद सुनिए रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोग किस पार्टी के उम्मीदवार को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और क्यों ? रोहतक में जिन जिन लोगों से हमने लोकसभा चुनाव में उनके समर्थन के बारे में पूछा तो वो सभी कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा के पक्ष में खड़े दिखे। इन लोगों ने दीपेंद्र हुड्डा द्वारा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की सरहाना करते हुए दीपेंद्र को वोट देने की बात कही। सभी का यही कहना था कि दीपेंद्र हुड्डा जैसा कोई दूसरा नहीं हैं। खैर जो भी है सभी को बस अब चुनाव का इंतजार है जो कि आने वाली 12 मई को खत्म होने वाला है बता दे, हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होगी, जिसके बाद चुनाव के नतीजे ही इस बात का असल में खुलासा करेंगे कि आखिर में प्रदेश की जनता ने किसको चुना।