गुरुग्राम – राव इंदरजीत और संदीप जोशी की अगुवाई में छह निर्दलीय पार्षदों ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया और अब बीजेपी के पास बहुमत से ज्यादा आंकड़ा हो गया है यानी 14 BJP के ओर 6 निर्दलियो को मिलाकर कुल 20 पार्षद BJP खेमे में आ गए हैं राव इंद्रजीत की माने तो इन पार्षदों ने बीजेपी में आने की आस्था जताई हो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का फैसला लिया इसी के साथ ही अब BJP का मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी गुरुग्राम में बनेगा। हालांकि ये तीनों मेयर बीजेपी के सिंबल के होंगे या फिर इन निर्दलियों में से कोई बाजी मारेगा इस पर राव इंद्रजीत ने कहा कि मेरी निजी राय है कि तीनो मेयर बीजेपी सिंबल वाले बने लेकिन अगर ये 20 पार्षद किसी निर्दलीय पर मोहर सहमति जताते है तो उसका फैसला पार्टी करेगी।
कौन से वार्ड से किस निर्दलीय पार्षद ने बीजेपी का दामन थामा
वार्ड 31 से निर्दलीय पार्षद कुलदीप बोहरा
वार्ड 19 से निर्दलीय पार्षद अश्वनी शर्मा
वार्ड 22 से निर्दलीय पार्षद, सुनीता यादव
वार्ड 8 से दिनेश सैनी
वार्ड 12 से नवीन दहिया
वार्ड 17 से रजनी साहनी ,