टोहाना, 4 मई 2019 : 134 ए तहत सरकार से बकाया राशि न मिलने से खफा प्राइवेट स्कूलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को जिला फतेहाबाद के 500 से अधिक प्राइवेट स्कूल 134 ए के विरोध में हडताल पर रहेंगे। जानकारी देते हुए स्कूल संघ के पदाधिकारी सुरेश आर्य ने बताया कि प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को पहले जिला स्तर पर और बाद में प्रदेश स्तर पर बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंद की अवधिअनिश्चित भी हो सकती है।
सुरेश आर्य ने उन जिलों के बारे में भी बताया जहां पहले बन्द हो चुका है। 134 के तहत बकाया राशी न मिलने के बारे में उन्होंने सरकार की मंशा पर शक जाहिर करते हुए कहा अगर सरकार चाहे तो एक दिन में जारी कर सकती है।
उनका कहना था कि उनकी 500 करोड की राशी बकाया है यह राशी भी हमारी नहीं गरीब बच्चों की है, जिन्हें शिक्षा देन का काम प्राइवेट स्कूलों ने किया है। जिला फतेहाबाद के पांच ब्लाक में स्कूलों की संख्या 500 से ऊपर की है जो हडताल के दौरान बन्द रहेंगे। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें