टोहाना, 3 मई 2019 : टोहाना मण्डी में फसल के उठाव को लेकर व्यापारियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों की माने तो उन्हें लाखों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। खरीद में नमी का खेल जहां उनकों नुकसान पहुंचा रहा है, वहीं पेंमण्ट न होना भी व्यापारियों के लिए बडी परेशानी का कारण बना हुआ है।
कच्चा आढती ऐशोसिएन के प्रधान तरसेम गर्ग का कहना है कि खरीद एजेन्सी, मण्डी में अनाज के उठाव को लेकर बेहद परेशान है। नियम के मुताबिक जो उठाव होना चाहिए वो नहीं हो रहा। इतना ही नहीं उनकी पमेण्ट भी समय पर नहीं हो रही है इसलिए आढतियों ने मजबूरन खरीद एजेन्सियों को कोर्ट के माध्यम से नोटिस भेजे है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
बता दें, व्यापारियों ने बकायदा अनाज मण्डी में पत्रकारों के समाने नमी को लेकर डेमों करके दिखाया। उन्होंने बताया कि जब फसल खरीदी गई उस समय की नमी और अब की नमी में फर्क है जिसकी वजह से उठाव करते वक्त उन्हें घाटा हो रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन व खरीद एजेन्सी की जिम्मेवारी होती है कि उठाव समय पर हो लेकिन 15 दिन से अधिक हो गए फसल का अभी तक उठाव नहीं हुआ। चीफ सचिव भी इससे पहले मण्डी का दौरा कर समय पर आढती को पेमेण्ट का आश्वासन दे चुके हैं जो अभी तक नहीं हुईं। मजबूरन व्यापारियों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
वहीं जब इस बारे में मार्किट कमेटी सचिव के कार्यलय में संपर्क कर उनसे बात करनी चाहिए तो उनसे संर्पक नहीं हो पायाक्योंकि वो किसी विभागिय कार्य से बाहर गए हुए थे।