चंडीगढ़ 2 मई 2019 : संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के निर्णय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए गर्व का विषय बताया। कहा कि एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यह हमारी बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है। आज यह साबित हो गया कि भारत की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। पीएम मोदी ने देश के राजनीतिक दलों से अपील की कि कृपा कर कोई भी दल ऐसे उत्साह और आत्मविश्वास के माहौल में मिलावट न करें। जयपुर के मानसरोवर इलाके में बुधवार शाम विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने पर विश्व में सहमति बनी। देर आए दुरुस्त आए। आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए भारत लंबे समय से जो प्रयास कर रहा था, यह उसकी बहुत बड़ी सफलता है। कांग्रेस पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि जिस समय यह काम चल रहा था, उस समय मेरा मजाक उड़ाया जा रहा था। मैं मजाक उड़ाने वालों से कहना चाहता हूं कि यह केवल मोदी की सफलता नहीं है, 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की सफलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज मेरा मजाक उड़ाने वाले भी खुशी मनाएंगे क्योंकि आज भारत के हर व्यक्ति के लिए गर्व का दिन है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों का रवैया आतंकवादी हमलों के समय कैसा रहा है यह हमें नहीं भूलना चाहिए।मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्ष में दुनिया में भारत के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाने में इस चौकीदार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरी निष्ठा से काम किया, श्रम किया। मैंने एक बार लाल किले से कहा था कि अगर आप 11 घंटे काम करेंगे तो मैं 12 घंटे काम करूंगा। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें