Saturday , 9 November 2024

यमुनानगर में स्मैक को लेकर दो गुटो की महिलाएं आपस में भिड़ी, दोनों तरफ से जमकर बरसे थप्पड़ और मुक्के

1 May 2019 : यमुनानगर में स्मैक को लेकर दो गुटो में महिलाए ही आपस मेंझगड पडी और दोनो ही तरफ से जमकर थप्पड और मुक्के चले महिलाए एक दूसरे के बाल को भी नोचने लग गई दराअस्ल यह महिलाए स्मैक को लेकर ही उल्झ रही है आरोप है कि उनके बच्चो को हमीदा में पहले स्मैक पिलाते है और बाद में उनसे पैसे न मिलने पर होती है मारपीट और ऐसे में पुलिस के पास भी जाते है तो पुलिस भी हाथ पर हाथ घरे बैठे रहती है वीओ एक एक दूसरे पर थप्पड और मुक्को की बरसात कर रही यह महिलाए महोल्ले में बिकने वाले नशे पर रोक लगाने के लिए एक जुट हुई है हालाकि यह मामला पुलिस की चैखट तक भी पहुंच गया था लेकिन उसके बाद भी न तो यहा नशा रूका और न ही स्मैक लिहाजा नशा रोकने वाली महिलाओ के बच्चे भी पिछले दो दिनों से डर के चलते लापता हो गए है क्योंकि इन नशा कारोबारियों ने इनके बच्चों को इस कदर डरा धमका दिया कि यह बच्चे अचानक हीघर से बाहर चले गए मामला यमुनागनर के हमीदा कालोनी का है यहा का बदनाम इलाका हमेशा सुर्खियों में रहता है और आए दिन कोई न कोई घटना यहा घटती ही रहती है तभी तो नशा कारोबारी यहा पर अपन ेआप को सुरक्षित महसूस कर रहे है हालाकि इस मोहल्ले की औरतो ने एस पी को तीन दिन पहले लिखित में शिकायत भी दी थी और उसका अंजाम भी अन्हें मारपीट जैसा ही भुगतना पडा और यही कारण है कि इनमें से कुछ महिलाओ के बच्चे घर से गायब है और आज इन महिलाओ ने जब इस मामले को हल करने की ठानी और प्रुफ के तौर पर एक दस साल के बच्चे के हाथ स्मैक अथवा गांजा मंगवाने के लिए भेजा लेकिन बच्चे के हाथ गांजे की पूडिया को देखते ही महिलाए गुस्से से लाल पीला हो उठी और महिलाओ ने जब स्मैक का कारोबार करने वाली महिला के पास पहुचना चाहा तो इस बीच एक राहगीर से भी इन महिलाओं ने नशे के समान की भी पुडिया मंगवा ली दो पूडिया हाथ में आने के बाद पुलिस को भी इन महिलाओ ने फोन कर दिया लेकिन तभ ी स्मैक का कारोबारी करनेवाले कुछ लोग बाइक पर स्वार होकर इनके पास पहुंच गए लेकिन वहा पर महोल्ले वालो को देखते ही दोनों बाइक स्वार इन्हें धमकी देते हुए फरार हो गए लेकिन इन महिलाओं का हौंसला तो बुलंध था ही और यह महिलए जब स्मैक बेचने वाली जगह पर पहुंची तो दोनों तरफ से महिलाओ के बीच थप्पड और मुक्को की बरसात होने लग गई लेकिन तभी पुलिस की गाडी भी मौके पर पहुंच गई जबकि इससे पहले जब जब स्मैक बेचे जाने की सूचना पुलिस को दी जाती तो तभी इन स्मैक कारोबारियों की तरफ से इनके बच्चो के साथ मारपीट की जाती क्योंकि इनके बच्चे भी अब स्मैक के आदि हो चुके है बाइट आशा मिश्रा शिकायतकर्ता वीओ दो पुलिस के आने के बाद भी जमकर हंगामा होता रहा मानो पुलिस का किसी को डर ही नही फिल्हाल पुलिस वहा लोगो को समझा बुझाकर उन्हें शांत ही करती हुई नजर आई जबकि यह महिलाए पुलिस के सामने भ चीख चीख कर मोहल्ले से स्मैक को रोकने की बात बोलती रही लेकिन हैरानी तो तब हुई जब यह लोग पुलिस को लिखित में लिखित में शिकायत देने के लिए मौके से हटे तभी कुछ युवको ने इन पर लाठी डंडो से हमला कर दिया और सभी मौके से फरार हो गए ऐसे में हम लोगो ने जब स्मैक बेचने का आरोप लगने वाली महिला से बात की तो उसने समैक के काम से तो सीरे से ही नाकार दिया और इन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन महिलाओं में से एक महिला के भाई ने उसकी बेटी से छेडछाड की थी जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ है लेकिन सच्चाई कैमरे मे ंकैद हो चुकी थी और नशे की पुडिया भी कैमर ेमें आ चुकी थी ऐसे में अब पुलिस इन नशा करने वाले कारोबारियों से कैसे पेश आती है यह देखने वाली बात होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *