अंबाला – बराड़ा में इस बार भी विश्व का सबसे ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा । रावण के पुतले की ऊंचाई 210 फ़ीट है और इसमें इको फ्रेंडली पटाखे लगाए गए हैं , पुतले का दहन रिमोट कंट्रोल से होगा । पुतले को बनाने में 6 महीने का समय लगता है और 25 लाख से ज्यादा की लागत से इस पुतले को तैयार किया गया है । श्री राम लीला क्लब बराड़ा द्वारा तैयार किया गया रावण का पुतला 210 फ़ीट का है और इस पुतले की कई खासियत है । इस पुतले को बनाने में जितनी मेहनत करनी पड़ती है उतनी ही मशक्त इसे खड़ा करने में लगती है । 31 सालों से क्लब के सदस्य इस पुतले को बनाते आ रहे रहे हैं । पहले इसकी ऊंचाई को हर साल बढ़ाया जाता था लेकिन अब इस पुतले की ऊंचाई को 210 फ़ीट पर रोक दिया गया है । श्री राम लीला क्लब के करीब 60 से 70 सदस्य इस पुतले को दिन रात शिफ्टों में तैयार करते हैं इस पुतले को तैयार करने में 25 लाख रुपये की लागत आयी है जिसे क्लब के सदस्य ही वहन करते हैं । रावण के पुतले में इको फ्रेंडली पटाखे इस्तेमाल किये जाते हैं ताकि प्रदूषण कम से कम हो । इसका दहन भी रिमोट कंट्रोल से किया जाता है अलग अलग हिस्सों को रिमोट से ब्लास्ट किया जाता है । इस दौरान होने वाली आतिशबाजी में देखने योग्य होती है ।