आज अयोध्या में पीएम मोदी की रैली, पर नहीं जाएंगे राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी
चंडीगढ़ 1 मई 2019 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चुनावी रैली करेंगे। हालांकि पीएम मोदी इस दौरान राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी नहीं जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी के रामलला के दर्शन नहीं करने को लेकर अयोध्या के प्रमुख साधु संतों का कहना है कि मोदी ने एक का संकल्प लिया है कि जबतक रामन्दिर निर्माण का रास्ता साफ नहीं होता, तबतक वह रामलला के दर्शन नहीं करेंगे।
बता दें कि आज पीएम मोदी की रैली अयोध्या से 35 किलोमीटर दूर गुसाईगंज तहसील में होनी है। सवाल ये पूछा जा रहा है कि आखिर पीएम मोदी क्यों रामलला के दर्शन करने नहीं जा रहे हैं? राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास कहते हैं जिसको आना है वो आए जिसको न आना हो न आए, सब कुछ राम की मर्ज़ी से होता है।
वैसे अगर कहा जाये तो लोकसभा चुनावो में हिन्दू, हिंदुत्व के आसपास चुनाव प्रचार को घुमाने वाली बीजेपी को पीएम के रामलाल के दर्शन नहीं करने जाने पर साधु संतों का साथ मिल रहा है, जाहिर है साधु संतों को उम्मीद है कि भव्य मंदिर जब भी बनेगा बीजेपी या मोदी ही बनवाएंगे। इसीलिए वे दर्शन करने आने या न आने के मसले को तूल नहीं देना चाहते हैं। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें