Wednesday , 18 September 2024

Live : हरियाणा कैबिनेट की बैठक में 17 एजेंडों पर चर्चा

चंडीगढ़ः हरियाणा कैबिनेट की बैठक में 17 एजेंडों पर चर्चा

1. कैबिनेट मंत्रियों की ग्रांट में बढ़ोतरी की गई
2. मंत्रियों की ग्रांट बढ़ाकर 5 से 7 करोड़ की गई
3. राज्यमंत्री 4 से साढ़े 5 करोड़ रुपये की गई
4. सीएम की ग्रांट 40 करोड़ रहेगी
5. हरियाणा लोक सेवा आयोग में संशोधन किया गया
6. बाबा बन्दा बहादुर लोहगढ़ साहिब के लिए सड़क को मंजूरी,ढाई किलोमीटर लंबी सड़क को मंजूरी दी गयी।
7. आयोग के चेयरमेन ओर सदस्यों का वेतन और,भत्ते बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव 1 महीने में रिपोर्ट देंगे
8. सभी वैधनिक आयोगों के सदस्यों के वेतन समान किये जायेगा
9. दादूपुर नलवी नहर को डी-नोटिफाई किया गया, किसानों को दिया गया एक्वायर की जमीन का पैसा 15% ब्याज के साथ लौटाना पड़ेगा
10. सरकार 1 अप्रैल से 2017 से एक नई योजना शुरू करेगी, इस योजना का नाम श्याम प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना बीमा योजना होगा ।
11. वेयर हॉउस और कोल्ड स्टोरेज को दिया जायेगा सीएलयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *