Sunday , 6 April 2025

बिजली विभाग की एक और खुली पोल ,खेतो में लगे पोल से 25एकड़ भुसा जलकर हुआ खाक

हिसार 28 अप्रैल 2019 : बिजली विभाग के लापरवाही के किस्से तो अक्सर हम सुनते रहते है। कई बार बिजली के पोल, इनसे लटकती तारें किसानों के लिए बेहद ही परेशानी का सबब बन जाती है। इन तारो की वजह से अक्सर प्रदेश में कहीं न कहीं किसानो को हताहत कर ही देती है क्योकि आग का कारण बिजली की स्पार्क को मानकर इसे किसान की किस्मत बता कर टाल भी दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला टोहाना में फिर से सामने आया है जिसमें हिसार टोहाना रोड पर स्थित दो किसान आजम सिंह व जोरावर सिंह की लगभग 25 एकड भुमि में भुसा जलकर स्वाहा हो गया। जिसको लेकर वो बेहद परेशानी में आ गए है उन्होनें बताया कि इसकी वजह से उनका हजारों को नुकसान हुआ है। पिडित किसानों को यह कहना है उनके खेत में लगा बिजली का पोल ही एक इसका मुखय कारण है जिसकी वजह से पहले भी उन्हें इसका शिकार होना पडा है  उन्होनें बिजली विभाग को शिकायत भी की थी पर कोई हल नहीं निकला गया। जिसकी वजह से उन्हें नुकसान सहन करना पड़ रहा है।उन्होंने बिजली के पोल को उनके खेतों से हटाए जाने की मांग करते हुए सरकार से गुहार लगाई है कि नुकसान की भरपाई करते हुए उन्हें मुआवजा दिया जाए। गेहू के सीजन में बिजली के तार किसानों के लिए भारी परेशानी का कारण भी बन गए है समय रहते सरकार को व विभाग को इस पर सज्ञान लेकर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए जिससे हमारे अन्नतदाता किसान को मानसिक व आर्थिक परेशानी से बचाया जा सके।  प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *