Saturday , 5 April 2025

जेजेपी को बरवाला में लगा बड़ा झटका, सैंकड़ों समर्थकों सहित पूर्व सरपंच सज्जन गर्ग जेजेपी छोड़ भाजपा में शामिल

बरवाला, 25 अप्रैल 2019 (अमित वर्मा) : जेजेपी को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पनिहारी गांव के पूर्व सरपंच सज्जन गर्ग अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सहित पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में सज्जन गर्ग ने अपने समर्थकों सहित बीजेपी जॉइन कर ली। सुभाष बराला ने पार्टी का पटका पहना कर सज्जन गर्ग को भाजपा में शामिल किया और पार्टी में पूरा मान सम्मान दिए जाने का वादा किया।
भाजपा में शमिल होने पर सज्जन गर्ग ने कहा कि वो खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याण व प्रदेश के हीत में चलाई गई अनेक योजनाओं की तारीफ की और कहा कि इन योजनाओं से देश व् प्रदेश के लोग आज बहुत खुश है। उनकी चलाई गयी सभी नीतियों से आज लोग बहुत प्रभावित है इसी को ध्यान में रखते हुए वे आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया,मार्किट कमेटी चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू,राजेश गर्ग,सज्जन गर्ग,श्रीमती संतोष गर्ग,कुलभूषण आहूजा ओमप्रकाश मनचंदा,ओमप्रकश रहेजा,अनिल संदूजा, नवीन काठपाल,डॉ सुंदर लाल चावला,देवेंदर शाह जी राजेश सलूजा,सुभाष वधवा,मोहित असीजा,कृष्ण जैन,आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।   प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *