फतेहाबाद, 24 अप्रैल 2019 (जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद के गांव ढाणी गोपाल में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने से खेतों में आग लग गई। आग की वजह से करीब 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर तबाह हो गई।
खेतों में लगी आग की सुचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां समय पर नहीं पहुंची और देखते ही देखते आग फैलती गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के जरिए अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
गांव के किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस हादसे का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया है। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें
ReplyForward
|