जहां अक्षय कुमार का नाम आजाता है तो वह लोगो को कुछ बेहतर देखने की उम्मीद बन जाती है और जब इनके साथ पीएम मोदी का नाम आया तो चुनावी बाजार ,में तो कई कयास भी लगाए जाने लगे। जैसे हो सकता यही अक्षय बीजेपी की और से उमीदवार क तौर पर खड़े हो रहै है ,पर ऐसा कुछ नहीं। अक्षय कुमार जो भी करते है एक दम चुका देने वाला होता है कुछ ऐसा ही हुआ जब एक साथ अक्षय कुमार और पीएम मोदी एक ही स्क्रीन पर नज़र आये । जी हाँ हम बात कर रहे है एक ऐसे इंटरव्यू की जिसमे अक्षय कुमार पीएम मोदी का इंटरव्यू करते दिखाई दिए। इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन के इतर उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह इंटरव्यू 24 अप्रैल यानी आज सुबह 9 बजे प्रसारित किया गया।
दरअसल इस इंटरव्यू को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर से एक फोटो साझा किए हैं। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक ऐसी शख्सियत से रूबरू हुआ और कुछ ऐसा किया जो मैंने कभी नहीं किया। हम दोनों ही उत्साहित थे और नर्वस भी। हालांकि अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी की सनी देओल के बाद अब अक्षय कुमार भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।लेकिन जैसे ही अक्षय कुमार का अगला ट्वीट आया माजरा समझ में आ गया। क्योंकि अक्षय कुमार ने इस बार एक वीडियो क्लिप शेयर किया। जिसमें वो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल जवाब करते हुए नजर आए। इस इटरव्यू में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी 3-4 घंटे सोने को लेकर भी सवाल किया है जिसका प्रधानमंत्री ने जवाब भी दिया है और बताया है कि इतना कम सोने के बाद भी वो किस तरह से खुद को फिट रखते हैं।