सोनीपत, 23 अप्रैल 2019 : भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा से आज अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। बता दें, कांग्रेस ने सोनीपत लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव मैदान में उतारा है। नामांकन के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दीपेंद्र हुड्डा और कई पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।नामांकन से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक जनसभा में शामिल हुए, जिसमें भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता और समर्थकों ने भाग लिया। नामांकन से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में उमड़े जन सैलाब को देखकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारी मतों से कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि इतिहास फिर दोहराएगा और वो दिल्ली से चंडीगढ़ जाएंगे।बता दें, जीजेपी नेता दिग्विजय चौटाला और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से राजकुमार सैनी भी सोनीपत लोकसभा से आज अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस के लिए यह एक कड़ा मुकाबला माना जा सकता हैं। लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब सोनीपत से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय चौटाला और सांसद राजकुमार सैनी से मुकाबले को लेकर बात की गई तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त दिखाई दिए कि उन्होंने बातों ही बातों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी सोनीपत से चुनाव लड़ने की चुनोती दे डाली।वहीं दीपेंद्र हुड्डा भी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि इस बार सोनीपत इतिहास रचेगा। खैर अब देखने वाली बात यह है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नामांकन के दौरान उमड़ा यह जन सैलाब क्या वोटों में तब्दील होता है। दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जीत का यह दावा कितना सही साबित होता है यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें
—