अम्बाला, 23 अप्रैल 2019 : कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जुबानी हमला किया। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर अनिल विज ने सिद्धू पर करारा हमला बोला। अनिल विज ने इसे सीधे सीधे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का एजेंडा बताते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को घेरते हुए कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि राफेल डील पर भृम फैलाया जाए और इसीलिए सिद्धू इमरानखांन के एजेंडे के साथ चल रहे हैं।
अनिल विज ने बातों ही बातों में सिद्धू सहित पूरी कांग्रेस को घेरे में लिया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री को कितने देशों से इनाम मिला। उन्होंने कहा कि यह इनाम केवल नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि हामरे देश के प्रधानमंत्री को मिला। अनिल विज ने यहाँ तक कह दिया कि जब प्रधानमंत्री को अन्य देशों से इनाम मिला तो कांग्रेस सहित विरोधी दलों के एक भी नेता के टूटे मुहं से एक बारी भी बधाई नहीं निकली और ये पाकिस्तान का गुणगान करते हैं।
राफेल डील पर बोलते हुए अनिल विज ने साफ़ साफ़ कहा कि राफेल डील को लेकर राष्ट्र को गुमराह किया जा रहा है जोकि पूरी तरह से गलत हैं । 30 हजार करोड़ का केवल 3 परसेंट ऑफ सेट रिलायंस को मिला है बाकी 89 दूसरी कंपनियां है। यह बिना किसी तथ्यों के लोगों को गुमराह कर रहे हैं , यह ना तो लोकसभा में और ना ही सुप्रीम कोर्ट में कोई तथ्य दे पाए हैं यह बिना बात का आरोप लगा रहे हैं सीएजी और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में नरेंद्र मोदी को साफ पार्क कर दिया है कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री है कांग्रेस ने एक स्कूल खोल रखा है जहां वह अपने कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देती है ।