Saturday , 5 April 2025

फेसबुक पर नाबालिग से दोस्ती कर घिनौनी वरदात को दिया अंजाम

21 April 2019 : सोशल मीडिया के जहां बहुत से फायदे हैं तो वहीं कई नुकसान भी जोकि अक्सर सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला टोहाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की से पहले फेसबुक पर दोस्ती की और फिर रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

 

आरोपी युवक रोहतक का रहने वाला है जोकि फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 164 के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे घटना से संबंधित पूछताछ की जा सके। सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी तरह से सजग होकर करना चाहिए क्योंकि इसके जितने फायदे हैं उतने ही नुक्सान भी ,इसलिए जरुरी है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त पूरी सावधानी बरते। और अगर बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो पेरेंट्स और अद्यापकों की जिम्मेदारी होती है कि वो बच्चो को इस बारे में पूरी जानकारी दें ताकि कोई उनका गलत फायदा न उठा सके इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को इंटरनेट संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाए।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *