टोहाना 20 April 2019 : टोहाना अनाज मण्डी में गेहू की फसल बेचने आए किसान की मौत हो गई। प्राथमिक जाँच में मौत की वजह हार्ट अटक बताया जा रहा है। वही परिजनों का आरोप है कि किसान फसल न बिकने से परेशान था और दो दिन से फसल बिकने का इंतजार कर रहा था और दूसरी ओर बदलते मौसम ने भी उसकी परेशानी बढ़ा दी थी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में ले जाएगी।
मृतक किसान की मौत के बाद उसके परिवार वाले सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बता दें, टोहाना की अनाज मण्डी में पिछले दिनों फसल की सही खरीद न होने के आरोप के साथ अब तक दो बार किसान जाम लगा चुके हैं। वही शुक्रवार को टोहाना में आढतियों ने गेहूं में नमी के मामले को लेकर हडताल कर दी थी। प्रथम तेहेलका के facebook और Youtube पेज से जुड़ें के लिए यहां क्लिक करें